Upcoming Bollywood Movies 2025

Film Digger
Upcoming Bollywood Movies 2025 (January - March)


2025 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए धमाकेदार रहने वाली है। जनवरी से मार्च तक, दर्शकों को कई बड़ी और रोमांचक फिल्मों का आनंद मिलेगा। इस समय के दौरान कई बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने का काम करेंगी। आइए जानते हैं, 2025 के पहले तीन महीनों में आने वाली बॉलीवुड फिल्मों के बारे में।

1) Fateh:- 
Fateh एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसके writer और director दोनों Sonu Sood जी हैं। Sonu Sood के साथ इसमें Jacqueline Fernandez, Naseeruddin Shah, Vijay Raj और Dibyendu Bhattacharya जैसे कलाकार देखने वाले हैं, यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है। 

2) Santosh:- 
Santosh एक क्राईम ड्रामा फिल्म है जिसकी writer और director दोनों है Sandhya Suri जी, यह UK, India, Germany और France की Co- Production में बनी फिल्म है, यह फिल्म भी 10 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है। 

3) Emergency:- 
Emergency एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है जिसे डायरेक्ट किया है Kangana Ranaut ने, यह फिल्म इमरजेंसी की घटना पर आधारित है। इसमें Kangana Ranaut के साथ Anupam Kher, Shreyas Talpade, Milind Soman और Mahima Choudhary जैसे कलाकार दिखने वाले हैं, यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। 

4) Azaad:- 
Azaad फिल्म की कहानी सन 1920 के टाइमलाइन पर आधारित है इसके डायरेक्टर हैं Abhishek Kapoor और इसमें Ajay Devgan, Diana Penty, Rasha Thadani और Aman Devgan जैसे कलाकार दिखने वाले हैं, और यह फिल्म रिलीज हो रही है 17 जनवरी 2025 को।

5) Mission Grey House:- 
Mission Grey House एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है जिसे डायरेक्ट किया है Naushad Siddiqui ने, इसमें Abeer Khan, Pooja Sharma, Rajesh Sharma और Kiran Kumar जैसे कलाकार देखने वाले हैं, यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है। 

6) Sky Force:- 
Sky Force एक वॉर फिल्म जिसे Abhishek Anil Kapoor और Sandeep Kewlani ने डायरेक्ट किया है, इसमें Akshay Kumar, Nimrat Kaur, Veer Pahariya और Sara Ali Khan जैसे कलाकार देखने वाले हैं। Release Date- 24 january 2025

7) Deva:-
Deva एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे Roshan Andrews ने डायरेक्ट किया है और इसमें Shaheed Kapoor, Pooja Hegde और Pavail Gulati लीड रोल में दिखने वाले हैं यह फिल्म रिलीज हो रही है 31 जनवरी को।

8) Loveyapa:- 
Loveyapa एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इसके डायरेक्टर हैं Advait Chandan इसमें Khushi Kapoor और Junaid Khan लीड रोल में देखने वाले हैं, ये फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज हो सकती है।

9) Badass Ravikumar:- 
Badass Ravikumar एक एक्शन फिल्म होने वाली है जिसे डायरेक्ट किया है Keith Gomes ने इसमें Himesh Reshammiya और Prabhu Deva लीड रोल में दिखने वाले हैं, ये फिल्म रिलीज हो सकती है 7 फरवरी 2025 को।

10) Chhava:- 
Chhava एक हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म है जो की छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, इस फिल्म को डायरेक्ट किया है Laxman Utekar जी ने और इसमें Vicky Kaushal, Rashmika Mandanna और Akshaye Khanna जैसे कलाकार दिखने वाले हैं, ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है।

11) Sanki:- 
Sanki एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है इसके डायरेक्टर हैं Yasir Jah और Adnan A shaikh, इसमें Ahaan Shetty और Pooja Hegde लीड रोल में देखने वाले हैं और यह फिल्म आ रही है 14 फरवरी 2025 को।

12) Nakhrewali:- 
Nakhrewali एक ड्रामा फिल्म है जिसे डायरेक्ट किया है Rahul Shanklya ने ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज हो सकती है। 

13) Mere Husband Ki Biwi:- 
Mere Husband Ki Biwi एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसे डायरेक्ट किया है Mudassar Aziz ने और लिखा है Vashu Bhagnani ने इसमें Arjun Kapoor, Rakul Preet Singh और Bhumi Pednekar जैसे कलाकार दिखने वाले हैं, यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को रिलीज हो सकती है। 

14) In Galiyon Mein:- 
In Galiyon Mein एक ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसे डायरेक्ट किया है Avinash Das ने इसमें Javed Jaffrey और Vivaan Shah जैसे कलाकार लीड रोल प्ले करते हुए देखने वाले हैं।
Release Date-28 Fabruary 2025 

15) Sikandar:- 
Sikandar एक एक्शन फिल्म है जिसे A.R. Murugadoss ने डायरेक्ट किया है, Sikandar में Salman Khan, Rashmika Mandanna, Kajal Agarwal, Sathyaraj, Prateik Babbar और Sharman Joshi जैसे कलाकार दिखने वाले हैं, Sikandar 28 या 30 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हो सकती है। 

If our latest post on FilmDigger sparked your interest or gave you a fresh perspective, we’d love to hear your thoughts! Share your feedback in the comments and let us know what you enjoyed the most.

Thank you from the FilmDigger family!