What Is Dune Prophecy

Film Digger
Release होने से पहले कोई सीरीज इतनी चर्चित कैसे हो सकती है ? Dune Prophecy सीरीज में ऐसा क्या अनोखा होने वाला है?





तो हम आपको इस आर्टिकल में इस सीरीज का Premise बताने वाले हैं। चिंता मत करिए हम Dune Novel में deep dive करके कोई spoiler नहीं देंगे आपको, क्योंकि वैसे भी Dune Prophecy सीरीज के makers completley book के according नहीं बनने वाले हैं ये सीरीज, वे कुछ ना कुछ या बहुत कुछ बदलाव करेंगे इस सीरीज में Screenplay को मजेदार बनाने के लिए |

तो जिन्होंने Dune Movie का Part -1 और Part -2 नहीं देखा है उन्हें इस सीरीज का Premise समझ नहीं आएगा और जिन्होंने देखा है उन्हें भी कुछ ज्यादा समझ नहीं आने वाला है क्योंकि Dune Novel Series जो है वह बहुत ज्यादा Confusing है लेकिन Confusing होने के साथ-साथ कहीं ज्यादा बेहतरीन भी है। 

तो Dune Prophecy की कहानी Dune Part -1 और Part -2 Movie से 10000 साल पहले की है, जी हां 10000 साल पहले की कहानी। 

इसमें हमें Harkonnen Family की दो बहनों, Valya Harkonnen और Tula Harkonnen की कहानी दिखाई जाएगी, Sisterhood की कहानी। Dune Movie के दर्शकों को हम यह बता दें कि इन्हीं के समय पर Bene Gesserit की भी स्थापना हुई थी जो की बहुत Powerful या फिर Supernatural Power रखने वाली महिलाओं का एक समूह है । वैसे तो Dune Movie तो आप लोग जानते ही होंगे कि Paul Atreides की माँ भी Bene Gesserit की सदस्य हैं। 

इसमें हमें दिखाया जाएगा कि कैसे Bene Gesserit ने एक Religious Order बनाया पूरे इलाके में Genetic Science का इस्तेमाल करके और कैसे उन्होंने पूरे Galactic Politics को infiltrate किया apocalypse से बचने के लिए । 

हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह series भारतीय दर्शकों के लिए एक खास आकर्षण लेकर आ रही है, क्योंकि इसमें "तब्बू" जी एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। वह "Sister Francesca" के रूप में एक प्रभावशाली और सराहनीय किरदार निभा रही हैं, जो निश्चित रूप से भारतीय दर्शकों को बहुत पसंद आएगा जिससे हमारे Indian इस Show को देखने के लिए उत्सुक रहेंगे। 

खैर Hollywood के भी एक बहुत ज्यादा चर्चित अभिनेता/STAR भी एक बहुत अच्छा किरदार निभाते हुए इस सीरीज में दिखने वाले हैं। और उस अभिनेता का नाम है Travis Fimmel (Ragnar Lothbrok From Vikings Series). 

और यही कारण है कि Dune Prophecy रिलीज होने के पहले ही इतनी ज्यादा चर्चा में आ चुकी है, लोग Travis Fimmel को Dune Prophecy Series में एक और दमदार और यादगार भूमिका में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 

Dune Prophecy की कास्टिंग की बात करें तो Valya Harkonnen की भूमिका में Emily Watson नजर आएंगी, जबकि Tula Harkonnen का किरदार Olivia Williams निभाने वाली हैं। 

"Dune Prophecy" का नया ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है, जो इसकी शानदार प्रस्तुति और उच्च स्तर की Production Quality को उजागर करता है। इसे देखकर स्पष्ट होता है कि इस सीरीज को बेहद भव्य तरीके से तैयार किया गया है। हालांकि, इसके वास्तविक बजट की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन यह तय है कि यह एक बेहद महंगी बजट की सीरीज होगी। 

Cinematography का लेवल तो ट्रेलर में ही आपने देख लिया होगा कि कितना बेहतरीन होने वाला है Dune Prophecy में, और साथ ही Costume Design के लिए भी सीरीज बहुत सारे अवार्ड जीतने वाली है, और साथ ही इसका Background Music या Score भी बहुत अच्छा है और VFX के तो क्या ही कहने।

 इसका VFX Rodeo FX कंपनी देने वाली है, मतलब दे चुकी है, जिन्होंने इससे पहले The Rings Of Power, Game Of Thrones, The Boys, Falcon And The Winter Soldier, Stranger Things जैसी series में VFX दे चुकी है, मतलब ये एक बहुत तगड़ी VFX कंपनी है। 

और इसका music या score दिया है Volker Bertelmann ने जो कि Oscar Winner Musician हैं। खैर Dune Prophecy सीरीज आने वाली है HBO में और इसका पहला एपिसोड 17 नवंबर 2024 को release हो चुका है।

Dune Prophecy how many episodes?

- इसके पहले सीजन में 6 episodes आने वाले हैं।


Dune Prophecy where to watch ?

- इसे आप लोग Jio Cinema में भी देख सकते हैं।

हमने आपको इस आर्टिकल में Dune Prophecy के Premise के बारे में ऊपर ऊपर से बताने की कोशिश की है ताकि आपको कोई Spoiler ना मिले और आपको इसके बारे में ठीक-ठाक पता भी चल जाए।

Most Probably Asked Questions?

- What will Dune: Prophecy be about
- Does Dune: Prophecy have any connection to the movies?
- Dune Prophecy explained in hindi
- Dune Prophecy summary in hindi
- Dune: Prophecy where to watch
- Is Dune: Prophecy inspired by a book?
- Dune: Prophecy how many episodes
- Dune Prophecy Plot
- Dune Prophecy OTT platform


2024 MOVIES : Top-10-indian-movies-of-2024

" If our latest post on FilmDigger caught your attention or offered you a new perspective, we’d love to hear from you! Drop your feedback in the comments and tell us what you liked the most.”