Top 10 Indian Movies Of 2024

Film Digger

Top 10 Indian Movies Of 2024:-


वैसे तो 2024 का पूरा साल एक festival की तरह रहा है Indian Film Industry के लिए जहां साउथ सिनेमा ने Maharaja, Manjummel Boys, Kalki 2898 AD और Pushpa 2 जैसी फ़िल्में दी हैं वही हिंदी सिनेमा ने Stree 2, Chandu Champion, Madgaon Express और Laapata Ladies जैसी फ़िल्में दी है।

तो चलिए रैंक करते हैं इस साल की Top 10 Movies को:- 

No. 10- Golam:-

यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और एक mistyrious death केस के ऊपर आधारित है, और बहुत अच्छे से इसका screenplay लिखा गया है, डायरेक्शन भी बहुत अच्छा है और एक्टर्स ने भी अच्छे परफॉर्मेंस दिए हैं। IMDB में इसकी रेटिंग 7.2 है, तो अगर आपको उलझी हुई गुत्थियों को सुरस्ते हुए देखने में मजा आता है तो यह फिल्म आपके लिए है। 

No. 09- Sector 36:-

यह एक बेहतरीन क्राईम थ्रिलर फिल्म है starring Deepak Dobriyal और Vikrant Massey, यह बहुत डार्क थीम पर बेस्ड है, ये कहानी है एक इंसान खाने वाले इंसान की और साथ ही एक सच्ची घटना पर आधारित है, इसमें टॉप लेवल परफॉर्मेंस है विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल जी का, brilliant cinematography और Simple Screenplay के साथ, इसकी IMDB rating है 7.1 

No. 08- All We Imagine As Light:-

इस फिल्म का महत्व समझाने के लिए हम आपको बता दें कि इस फिल्म की डायरेक्टर Payal Kapadia जी को Golden Globe Awards में nominate किया गया है "Best Director Motion Picture" की catagory में, यह फिल्म अकेली महिलाओं के जीवन में आने वाली समस्याओं पर आधारित है, और इसकी IMDB rating है 7.4 

No. 07- Madgaon Express:- 

यह फिल्म हंसी के ठहाकों, humour और creativity से भरपूर है, इस फिल्म के डायरेक्टर हैं Kunal Khemu और उनके दिमाग में जो कुछ भी खुराफात आया है उन्होंने इस फिल्म में डाल दिया है, यह हॉलीवुड की फेमस Hangover Movie Series के थीम से मिलता जुलता है, तो अगर आप लगातार किसी फिल्म में हंसना चाहते हैं तो Madgaon Express आपके लिए है, और इसकी IMDB rating है 7.0 (Thala For A Reason)

No. 06- Stree 2:-

जैसा कि आप जानते हैं कि यह bollywood के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है हिंदी भाषा में, लेकिन ऐसा क्यों ? क्योंकि यह फिल्म टोटल एंटरटेनमेंट का एक पैकेज है। यह horror comedy universe की एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें आप डर-डर के हसेंगे, शुरुवात से आखरी तक यह फिल्म आपको लगातार हंसी के ठहाके देती रहेगी और इसकी IMDB rating है 7.0  

No. 05- Aavesham:-

धीरे-धीरे एक्टिंग में अपना कद बहुत ऊंचा करने वाले Fahadh Faasil ने इस फिल्म में सारी हदें पार कर दी है, यह पूरी फिल्म उन्हीं के किरदार पर निर्भर करती है क्योंकि यह एक Character driven film है जिसमें कहानी से ज्यादा इंपैक्ट कैरेक्टर का है, यंग ऑडियंस के लिए ये एक उपहार है क्योंकि इसमें बहुत सारे नए रेफरेंस लिए गए हैं जो की बहुत मजेदार भी हैं, यह फिल्म रिलीज के बाद लगभग सभी को पसंद आई थी। और इसकी IMDB rating है 7.8 

No. 04- Chandu Champion:-

यह इस साल की सबसे ज्यादा underrated film है, क्योंकि story, screenplay और score सब कुछ बहुत सही है इस फिल्म का और साथ ही Kartik Aaryan ने अब तक की अपनी सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस इसी फिल्म में दी है, यह इंडिया के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Murlikant Petkar जी की journey पर आधारित है। और उनकी journey भी बहुत-बहुत अच्छी है। तो वक्त निकाल कर आप यह फिल्म जरूर देखें इसकी IMDB rating है 7.9 

No. 03- Laapata Ladies:-

अच्छी या बहुत अच्छी script कैसे लिखी जाती है वह आपको इस फिल्म से पता चलेगा, "Simply Awesome" जो शब्द है ना वह इसी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फिट बैठता है, इस फिल्म में लगभग सब कुछ परफेक्ट था, एक्टर्स ने बहुत ज्यादा अच्छे परफॉर्मेंस दिए हैं इस फिल्म में और screenplay में जबरदस्ती कोई भी मसाला नहीं डाला गया है सिर्फ कहानी के आधार पर लिखा गया है इसका screenplay, cinematography भी बहुत ज्यादा अच्छी है इस कम बजट वाली फिल्म की और साथ ही इस फिल्म का score भी बहुत अच्छा है यह फिल्म आपको देखना ही चाहिए, इस फिल्म की IMDB rating है 8.4 

No. 02- Manjummel Boys:-

ये फिल्म उदाहरण है brilliant cinema making का, ये एक बेहतरीन survival फिल्म है जोह कि दोस्ती की गहराई भी दर्शाती है, इसकी cinematography बहुत ज्यादा अच्छी है , कई जगहों पर आप समझ नहीं पाएंगे कि उन्होंने ये सब कैसे फिल्माया होगा, आप अपनी उंगलियां चबाने लग जाएंगे इस फिल्म को देखते हुए, इस फिल्म की जितनी तारीफ की जय उतनी कम है , तो ये फिल्म आप बिल्कुल भी miss मत करिएगा, इसकी IMDB rating है 8.2

No. 01- Maharaja:-

हमारे हिसाब से ये इस साल की सबसे अच्छी फिल्म है, इस तरीके का plot लिखना , ऐसा screenplay लिखना और फिल्म में उसे बेहतरीन तरीके से दर्शाना, इसके लिए इस फिल्म के makers की बहुत सराहना होनी चाहिए , ये फिल्म 2 timeline पर चलती है, और पहली बार देखने पर समझ ही नहीं आता कि हमें 2 अलग अलग समय की कहानी दिखाई जा रही है, इस फिल्म का climax बहुत दर्दनाक है, और Vijay Sethupathi का काम तो सबसे ज्यादा सराहने के काबिल है, और साथ ही Anurag Kashyap ने भी इस फिल्म में अपनी acting के जलवे दिखाए हैं, इसकी IMDB rating है 8.5

...............................................

If our latest post on FilmDigger sparked your interest or gave you a fresh perspective, we’d love to hear your thoughts! Share your feedback in the comments and let us know what you enjoyed the most.

Thank you from the FilmDigger family!




Tags