The Sphere Las Vegas Tickets Price & Details

Film Digger

The Sphere Ticket Price & Details:-


क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी एंटरटेनमेंट वेन्यू कहां है ? इसकी टिकट की कीमत कितनी है, यह कितनी बड़ी है, कितने हजार लोग यहां बैठ सकते हैं, कौन सी टेक्नोलॉजी use की गई है, स्क्रीन की क्वालिटी क्या है? audio के लिए कौन से स्पीकर्स लगाए गए हैं? इसको बनाने में कितना खर्च आया है? और The Sphere की opening कब हुई थी? यह सब कुछ हम आपको बताने वाले हैं इस आर्टिकल में।

The Sphere, also called (Sphere at the Venetion Resort) एक music और entertainment arena है, जो की है Paradise, Nevada, United States Of America में। यह Las Vegas Strip के east में है, इसे डिजाइन किया है "Populous" ने जो की फेमस आर्किटेक्चर कंपनी है जो ज्यादातर arena, conevntion centers, और sports से रिलेटेड काम करते हैं।

और इस प्रोजेक्ट को अनाउंस किया गया था 2018 में by "Madison Square Garden Company" जो कि एंटरटेनमेंट और sports holding company है, और इस प्रोजेक्ट को नाम दिया गया था MSG Sphere। इसके owners हैं Sphere Entertainment और VICI Properties, और बनने से पहले इसकी मार्केटिंग की गई इसके वीडियो और ऑडियो की क्षमताओं को बात बात कर।

और इसकी सीटिंग कैपेसिटी है 18,600, मतलब दो-तीन गांव की पूरी आबादी एक साथ यहां बैठकर मजे ले सकती है, और तो और फ्लोर को मिलकर इसकी सीटिंग कैपेसिटी 20,000 हो जाती है, और The Sphere Arena टोटल 18 एकड़ एरिया में बना है।

और यहां की जो इतनी बड़ी स्क्रीन है जहां 270 डिग्री में फिल्म दिखाई जाती है उसकी क्वालिटी जानकर तो आप हैरान हो जाएंगे, क्योंकि 16K Resolution वाली LED स्क्रीन्स लगी हुई है इसके इंटीरियर में, आप फोन में जो 4K वीडियो देखते हैं उसे 16 गुना ज्यादा पिक्सल्स है इसमें इतनी हाई क्वालिटी है, और स्क्रीन का साइज है 1,60,000 स्क्वायर फीट।

अब एक और हैरान करने वाली बात यह है कि इसके अंदर में जो स्क्रीन है उससे तीन-चार गुना बड़ा स्क्रीन बाहर में है, क्योंकि इस arena का पूरा का पूरा आउटर लेयर ही LED डिस्पले है जिसका साइज है 5,60,000 स्क्वायर फीट, खैर इसकी क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है जितनी अंदर की स्क्रीन की है।

और ऑडियो या साउंड के लिए इन्होंने बहुत सारे स्पीकर्स लगा रखें हैं with "Beamforming" and "Wave Field Synthesis" टेक्नोलॉजी, जिससे आपका listening experience बहुत अच्छा हो जाएगा, बहुत मजा आएगा आपके यहां पर बैठकर ऑडियो सुनने में। 

अब बात करते हैं कि यह ओपन कब हुआ था ? इसे बनाने में कितना पैसा खर्च हुआ था ? और इसका मिनिमम ticket price कितना है ?

तो इसका कंस्ट्रक्शन 2019 में स्टार्ट हुआ और इसे बन कर तैयार होने में 4 साल लग गए, मतलब 2023 में बन कर तैयार हुआ, और 29 सितंबर 2023 में ही इसकी ओपनिंग हुई जिसमें एक फेमस Irish Band "U2" ने show किया पूरे जोश के साथ, फिर 6 अक्टूबर 2023 को पहली बार यहां Darren Aronofsky की डायरेक्ट की हुई डॉक्यूमेंट्री फिल्म "Postcard From Earth" दिखाई गई जिसकी क्लिप्स इंटरनेट पर वायरल होती रहती है, खैर तब से लेकर अब तक यहां बहुत सारे music bands अपने shows लगातार करते आ रहे हैं। 

अब बात करें कंस्ट्रक्शन कॉस्ट की तो The Sphere को बनाने में टोटल खर्चा आया "2.3 बिलीयन डॉलर्स" मुकेश अंबानी जी के घर एंटीलिया से दो गुने से भी ज्यादा कीमत पर बनी है यह एरिना "The Sphere", इंडियन रुपीस में कन्वर्ट किया जाए तो लगभग "20,000 करोड़ रुपए" लागत आई है इस arena की।

अब इतने महंगे में यह बना है तो पैसे वसूलने का एक सबसे अच्छा साधन है टिकट प्राइस, तो वैसे तो इसकी टिकट की प्राइस डिपेंड करती है कि किसका शो है, क्या दिखाया जा रहा है और आपकी सीट कहां पर है, फिर भी अगर किसी भी शो के मिनिमम टिकट प्राइस की बात करें तो लगभग 90 से 100 डॉलर से स्टार्ट होती है इसकी टिकट की प्राइस, इंडियन रुपीस में लगभग 7 से 8 हजार रुपए


Most Probably Asked Questions- 

- How much do Sphere tickets cost?

- Postcard from Earth Sphere tickets 

- Sphere Las Vegas 

- sphere(Venue) events

- The Sphere capacity 

- The Sphere cost

- The Sphere construction cost 

- The Sphere concerts


If our latest post on FilmDigger sparked your interest or gave you a fresh perspective, we’d love to hear your thoughts! Share your feedback in the comments and let us know what you enjoyed the most.

Thank you from the FilmDigger family!