Worst Sequel Ever ?
तो दुनिया की सबसे ज्यादा पॉपुलर Netflix Series सीरीज Squid Game का सीजन 2 आ चुका है, इसमें लगभग एक-एक घंटे के टोटल 7 एपिसोड हैं। और हम इस आर्टिकल में आपके लिए लेकर आए हैं Squid Game Season 2 का Review without any spoiler.
तो बड़े दुख के साथ हमें यह बताना पड़ रहा है कि Squid Game Season 2 ने हमें और कई सारे दर्शकों को इस बार निराश किया है। जिस एक्साइटमेंट और थ्रिल की उम्मीद थी दर्शकों को Squid Game Season 2 से, वह उस पर खरा नहीं उतर पाया है।
शुरुआत के दो लंबे-लंबे एपिसोड सिर्फ build-up के लिए निकाल दिया गया है गेम्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए, अगर आप सोच रहे होंगे कि इस सीजन में आपको गेम के बारे में और भी बातें पता चलेगी, कुछ सीक्रेट रिवील होगी तो आप के हाथों पूरी तरीके से निराशा आने वाली है, क्योंकि कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं बताया गया है इस पूरे सीजन में एक प्रतिशत भी नहीं।
बस गेम्स में बदलाव किए गए हैं, Squid Game Season 1 में जो गेम्स थे उसे बदलकर दूसरे गेम्स season 2 में डाले गए हैं, जो कि अच्छे हैं, मजेदार हैं और बहुत सीरियस है, तो जो नए गेम्स डाले गए हैं वह आपको निराश नहीं करने वाले।
लेकिन अगर कहानी के बारे में बात करें तो कहानी अब भी वहीं पर रुकी है जहां पर season 1 में रुकी थी।
इसका लास्ट एपिसोड जब खत्म होगा तो आपको सिर्फ निराशा मिलेगी ऐसा लगेगा कि पूरे 7 एपिसोड में जो कुछ भी हुआ उसका कोई मतलब ही नहीं था।
हमारे सीरीज का main character "Seong Gi-hun" यानी कि प्लेयर नंबर 456 वापस से प्लेयर नंबर 456 बनकर उसी गेम में जाएगा और खेलेगा, और साथ ही वह सिस्टम से ही विद्रोह करेगा।
सीरीज के खत्म होने पर सिर्फ frustration रह जाती है क्योंकि ना तो player no. 456 कुछ कर पता है, ना तो पुलिस कुछ कर पाती है, ना गेम के मालिकों का कुछ पता चल पाता है और ना गेम खत्म होता है। सीजन 2 में गेम का कोई नतीजा नहीं निकला है अभी तक और यह सीजन खत्म हो चुका है।
Squid Game Season 2 में बहुत सारे जगह पर आपको स्कीप करके आगे देखने का मन करेगा इतनी ज्यादा पकाऊ scenes डाले गए हैं इस सीजन में सिर्फ इसे लंबा करने के लिए।
खैर इसका मतलब यह नहीं की Squid Game Season 2 पूरा का पूरा खराब है, इसमें कुछ अच्छी बातें भी हैं।
पहली अच्छी बात यह है कि इसके scenes की intensity जो है वह कहीं-कहीं पर पहले सीजन से भी ज्यादा है, सांसे तेज हो जाएंगी आपकी कई scenes को देखते हुए, तो scenes के intensity को बढ़ाए रखने के ही उद्देश्य से इसका Screenplay लिखा गया है ताकि खून खराबा देखकर आप डर जाएं।
दूसरी जो अच्छी बात है Squid Game Season 2 के बारे में वह है Characterization, गेम के अंदर ही जो नए किरदार डाले गए हैं वह भी बहुत अच्छे हैं, जहां कुछ characters को देखकर आपको लगेगा कि काश मैं भी इस गेम में जाता और उनसे लड़ लेता, और उनको मार देता, तो वहीं कुछ कैरेक्टर को देखकर आप प्रार्थना करने लगेंगे कि काश इनको कुछ मत हो ,बस यह वाला कैरेक्टर ना मारे, तो सारे कैरेक्टर्स के प्रति आपके मन में अलग-अलग भाव रहने वाले हैं।
और तीसरी जो अच्छी चीज है इस सीजन के बारे में वह पहले ही सीजन की तरह ही Cinematography, हर एक सीन को बहुत अच्छे से capture करने का प्रयास किया गया है इस सीजन में।
और चौथी जो सबसे अच्छी चीज है इस पूरे Squid Game Season 2 के बारे में, वह है एक्टर्स का परफॉर्मेंस, सभी एक्टर्स ने बहुत ज्यादा अच्छे से अपने किरदार को निभाने की कोशिश की है, हर जगह पर वह बहुत अच्छे लग रहे थे, सीरीज का सबसे main character जो है Player No. 456, उसको आप एक बिल्कुल नए अवतार में देखने वाले हैं, उन्होंने अपना Character Transformation बहुत ज्यादा अच्छे से किया है, इसमें वह बहुत ज्यादा सीरियस देखने वाले हैं आपको, और जितने भी नए कैरेक्टर्स इस सीजन में इंट्रोड्यूस किए गए हैं उन सब का अपना अपना महत्व है, जो अपना अपना एक अलग past लेकर इस गेम में आते हैं, तो इस सीजन में एक्टर्स आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करने वाले हैं, एक्टर हीं इस सीजन के सबसे बड़े प्लस पॉइंट्स है।
तो आखिर में हम यह कहना चाहेंगे कि Squid Game Season 2 बिल्कुल भी अपनी एक्सपेक्टेशन पर खड़ा नहीं उतर पाया है लेकिन पहले सीजन ने जो उत्सुकता पैदा की है लोगों के मन में इसकी कहानी के लिए, उसे जानने के लिए आपको यह सीजन देखना ही पड़ेगा आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है। तो कोशिश करिए जबरदस्ती इंजॉय करने की स्क्वायड गेम सीजन 2 को। ताकि आपकी निराशा काम हो सके।
Most Probably Asked Questions-
- Squid Game Season 2
- Squid Game Season 2 In Hindi
- Squid Game Season 2 Review
- Is Squid Game Season 2 Finale ?
- Is Squid Game Season 3 Confirmed?
- Squid Game Season 2 Release Date
..............................If our latest post on FilmDigger sparked your interest or gave you a fresh perspective, we’d love to hear your thoughts! Share your feedback in the comments and let us know what you enjoyed the most.
Thank you from the FilmDigger family!