Pushpa 2 के Premier से ही बड़े बड़े critics ने इस फिल्म के लिए तारीफों के पुल बांध दिए हैं । कोई भी famous critic इसे 4 star से कम rate नहीं कर रहा है, जैसे "Taran Adarsh"और Sumit Kadel" जैसे film experts ने Pushpa 2 को 4.5/5 rate किया है ।
लेकिन क्या Pushpa 2 सच में इतनी तारीफों के लायक है ?
हमारे विचार में तो नहीं है।
तो चलिए इस film की समीक्षा करते हैं |
तो Pushpa 2 को आप बस कुछ-कुछ parts में enjoy कर सकते हैं, क्योंकि इसमें 8-10 ऐसे scenes हैं जिन्हें देखकर audience पागल हो गई थी, वो सभी scenes बहुत ज्यादा मजेदार थे, लेकिन क्या हम पूरी की पूरी movie के लिए "मजेदार" शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं ? जी नहीं, बिल्कुल नहीं। क्योंकि Pushpa 2 The Rule में कोई story ही नही है, इसकी कहानी बहुत ज्यादा flat है, ऐसा इसलिए है क्योंकि 2 part की फिल्म एक लड़की के Kidnapping scene से खत्म हो रहा है जिसे आखिर Pushpa बचा लेता है, जो कि हजारों फिल्मों में होता है या हो चुका है, और तो और kidnap करने वाले इंसान का फिल्म के दोनों part की कहानी से कोई लेना देना नहीं है, एक नया character introduce किया गया उससे Pushpa की भतीजी को kidnap कराया गया, और फिर Pushpa के हाथों उसे मरवा दिया गया।
फिल्म के पहले part को follow नहीं किया गया है सही से, बहुत सारे confusions के साथ छोड़ दिया है इस फिल्म ने जिनका कोई तर्क नहीं बनता है। जैसे Fahad Faasil नकली चंदन की लकड़ियों के साथ जल कर मर गए या जिंदा है पता नहीं है, Pushpa का entry scene जिसमें वो जापान में दिखाई देता है वो सपना था या reality था या वो फिल्म के तीसरे part का हिस्सा था कुछ पता नहीं है, फिल्म के आखिरी scene में जो family emotion दिखाया गया है वो बिल्कुल की audience को emotional नहीं करता है।
Pushpa 2 का second half बहुत ज्यादा कमजोर और boring पड़ जाता है 1st Half के मुकाबले
साथ ही Pushpa 2 में नारी शक्ति दिखने के लिए इन्होंने एक मर्द को ही नारी बना दिया है, इसमें दिखाया गया है कि कैसे Criminal, एक Smuggler, देश की संपत्ति चोरी करने वाला तस्कर, एक देशद्रोही इंसान कितना Culture follow करता है, पूजा पाठ करता है, लड़कियों का सम्मान करता है और मां काली का भक्त है|
एक criminal को सांस्कृतिक रूप से नारी शक्ति दिखाते glorify किया गया है , जिसमें फिल्म की heroine "Rashmika Mandanna" एक housewife है, syndicate की meating में आए हुए सभी criminals के बीच में वो mutton कैसा बना है ये पूछने आता है, वो खाना बनती है, घर का काम धाम करती है , और उस नारी की शक्ति दिखने के लिए मर्द नारी बन जाता है, काली मां का वेश धारण करता है और सब गुंडों को मारता है ।
खैर अंत में हम ये कहना चाहते हैं कि इस फिल्म में कुछ भी नहीं है सिवाय 8-10 ऐसे scenes के जिन्हें theaters में देखने में बहुत मजा आता है, तो आप इसे एक बार theatre में देख सकते हैं, आपको बहुत मजा भी आएगा और आप bor भी बहुत ज्यादा होंगे l
Film Digger Rating - 2.5/5
Pushpa 2 details:-
Pushpa 2 Director:- Sukumar
Pushpa 2 Star Cast:-
Allu Arjun: PushpaRaj (मुख्य किरदार)
Fahad Faasil: Bhanwar Singh Shekhawat (पुलिस ऑफिसर, विलेन)
Rashmika Mandanna: Shrivalli (पुष्पराज की प्रेमिका)
Pushpa 2 Themes:-
-सैंडलवुड तस्करी का बड़ा व्यापार
-पुष्पराज का अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए संघर्ष
-पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच खतरनाक खेल
Pushpa 2 Music:-
म्यूजिक डायरेक्टर: देवी श्री प्रसाद (डीएसपी)
पहले भाग की तरह, गाने और बैकग्राउंड स्कोर इस फिल्म के highlight हैं।
Pushpa 2 से जुड़ी रोचक बातें:-
Pushpa 1 ने worldwide 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
Pushpa 2: द रूल से 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है।
Pushpa 2 ने पहले दिन worldwide box office पर 280 crore के आसपास का बिजनेस किया है
Pushpa 2 ने हिंदी में पहले दिन के Jawan फिल्म के कमाई के record को तोड़ दिया है पहले दिन 72 करोड़ की कमाई करके।
If our latest post on FilmDigger sparked your interest or gave you a fresh perspective, we’d love to hear your thoughts! Share your feedback in the comments and let us know what you enjoyed the most.
Thank you from the FilmDigger family!"