Pushpa 2 1st Day Collection

Film Digger

Advance Booking के मामले में सारे records तोड़ती नजर आ रही है Allu Arjun की आने वाली फिल्म Pushpa 2, इसने Book My Show की हालत खराब कर दी है, ये फिल्म कल 5 dec. को release हो रही है, और आज 4 dec. को हर घंटे इसके 50,000 tickets book हो रहे हैं सिर्फ Book My Show में।

Pushpa 2 advance booking


3 dec. कि रात 11 बजे तक Pushpa 2 की Advance Booking-

[PVR +INOX] में 1,97,000

Cinepolis में 46,000

Total [2,43,000]

अब आपको चौंकाने के लिए ये बता दूं कि Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 जैसी फिल्में अपने release date से एक दिन पहले हर घंटे book my show में लगभग 18-20 हजार tickets बेच रहे थे, और उनके पहले दिन की कमाई लगभग 40-40 करोड़ रुपए के आसपास थी हिंदी में। मतलब इन दोनों फिल्मों ने मिलकर हिंदी दर्शकों की जेबों से एक ही दिन में 80 करोड़ के आसपास निकाल लिए थे।

तो इस हिसाब से तो Pushpa 2 पहले दिन box office पर एक आंधी लेकर आने वाली है

Worldwide Pushpa 2 के पहले दिन का gross का अनुमान लगभग 250 करोड़ से 300 करोड़ रुपए तक लगाया जा रहा है, अगर ये अनुमान सही साबित हुआ तो Pushpa 2 एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी, ये Bahubali 2 और RRR जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को बिल्कुल तोड़ सकती है पहले दिन के कमाई के मामले में। और Allu Arjun south industry के सबसे बड़े सितारे के रूप में दिखने लगेंगे।


हिंदी में Pushpa 2 लगभग 50-60करोड़ की opening कर सकती है, लेकिन पहले दिन इसके 3D version के release ना हो पाने की वजह से इसके पहले दिन की कमाई में थोड़ी सी गिरावट दिखाई दे सकती है, लेकिन फिर भी Pushpa 2 एक तूफानी शुरुवात की उम्मीद तो जरूर करेगी। वैसे भी Allu Arjun का fanbase North India में काफी strong है ।


Pushpa 2 की tickets booking में एक और चौंकाने वाली बात ये है कि देश की राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर इसके 1 टिकट की कीमत 2400 रुपए तक है, और लोग इतनी महंगी tickets खरीद भी रहे हैं।

अब हम आपको बताते हैं कि क्यों Pushpa 2 जरूरत से ज्यादा कमाई करेगी। तो इसका मुख्य कारण ये है कि इस फिल्म ने सिर्फ Rural audience को या सिर्फ Urban audience को बस target नहीं किया है, इसके target में सभी वर्ग के लोग आ गए हैं, सभी वर्ग के लोग उत्साहित हैं Pushpa 2 को theaters में देखने के लिए ।


और इसी वजह से single screen की audience बहुत ज्यादा Spot Booking करने वाली है, तो advance booking तो वैसे भी बहुत ज्यादा हो रही है लेकिन साथ में spot booking भी तहलका मचाने वाली है 5 dec. को।


तो अगर आप सोच रहे हैं कि आप show time से 15 minutes पहले जाएंगे फिर आराम से ticket book कर लेंगे, popcorn खरीदेंगे और मजे से ये फिल्म देख कर वापस आ जाएंगे तो आप गलत सोच रहे हैं, हो सकता है आपको वापस आना पड़ जाए फिल्म को देखे बिना। जी हां, ये फिल्म हर जगह House Full हो सकती है, तो अगर आप उत्साहित हैं Pushpa 2 देखने के लिए तो पहले से ही tickets book कर लीजिए, ताकि आप आराम से इस फिल्म का मजा ले सकें।


Pushpa 2 The Rule की starcast-

Allu Arjun - (Pushpa Raj)

Rashmika Mandanna - (Srivalli)

Fahadh Faasil - (SP Bhanwar Singh)

Sunil - (Mangalam Srinu)

Samantha Ruth Prabhu - (Special Appearance)

Raj Trindasu - (Mogileesu)

Anasuya Bharadwaj - (Dakshayani)

Sritej - (Pushpa's Half Brother)

Dhananjay - (Jolly Reddy)


Pushpa 2 The Rule Movie Budget- 400 करोड़ रुपए।


Most Probably Asked Questions?

- Pushpa 2 Advance Booking report

- Pushpa 2 Budget

- Pushpa 2 1st day Worldwide collection

- Pushpa 2 1st day Hindi Collection

- Pushpa 2 release date

- Pushpa 2 1st day Worldwide collection prediction

- Pushpa 2 Box Office report

- Pushpa 2 advance booking collection worldwide

- Total tickets are booked for Pushpa 2



"If our latest post on FilmDigger sparked your interest or gave you a fresh perspective, we’d love to hear your thoughts! Share your feedback in the comments and let us know what you enjoyed the most.


Thank you from the FilmDigger family!"