How Rhaenyra Targaryen Died ?

Film Digger

Rhaenyra Targaryen की दर्दनाक मृत्यु


इस article में हम आपको समझाने की कोशिश करेंगे की Rhaenyra Targaryen की दिल दहला देने वाली मौत कैसे हुई थी बुक में या कैसे होगी ongoing "House Of The Dragon" सीरीज में।

अब आप लोगों को जिन्होंने बुक नहीं पढ़ी है उन्हें लग रहा होगा कि Rhaenyra Targaryen ही रानी बनने के लिए सबसे अच्छी option है उसी को रानी बनाना चाहिए वो इसके काबिल है, लेकिन क्या ऐसा होगा ? 

तो आप लोगों के लिए खुशखबरी है, ऐसा ही होगा लेकिन दिक्कत यहां पर है कि उसके बाद क्या होगा ? देखिए खतरनाक Spoiler यह है कि आखिर में सारे main characters मर जाएंगे और सिर्फ त्रिवेदी बचेगा। Sorry, त्रिवेदी नहीं, सिर्फ Aegon III Targaryen बचेगा क्योंकि क्योंकि House Of The Dragon सीरीज बुक के Dance Of Dragons वाले हिस्से पर आधारित है, और Dance Of Dragons event को survive करने वाला अकेला बंदा है "Aegon III Targaryen"जो कि Rhaenyra का सबसे छोटा बेटा है।

अब पूरे इवेंट को cover ना करते हुए जल्दी से हम आपको यह बता देते हैं कि Rhaenyra अपनी फौज के साथ पूरे Kings Landing को take-over कर लेगी। और मौजूदा राजा Aegon II Targaryen तो वहां से भाग चुका है, और Aemond Targaryen को तो एक बेहतरीन कैरेक्टर करने वाला है riverlands में या harrenhall में। 


फिर इसके बाद Rhaenyra Targaryen कुछ भी करके "Iron Throne" पर बैठ ही जाती है, लेकिन वह throne उसे पीछे से चुभने लग जाता है , ऐसा सच में होता है क्योंकि वह कई बार आयरन Throne से ही injured हो जाती है और ऐसा होने पर यह माना जाता है कि Iron Throne खुद बैठने वाले को रिजेक्ट कर रहा है। It's like a "Bad Omen".

इसके बाद Rhaenyra पूरे इलाके में टैक्स बढ़ा देती है जिससे वहां के लोग बहुत नाराज हो जाते हैं, और फिर Rhaenyra उन सभी लोगों को मरवाना शुरू कर देती है जिनके बारे में उसे लगता है कि उन्होंने Aegon II Targaryen को Kings Landing से भगाने में मदद की थी।

फिर आगे जाकर जब एक बहुत ही ज्यादा important character suicide कर लेती है , तो इस घटना का असर वहां के लोगों पर भयानक तरीके से पड़ता है क्योंकि वह लोग को की favorite रहती है, इसी की वजह से वहां के लोग विद्रोह कर देते हैं और वहां दंगे होने लग जाते हैं।

फिर वह लोग Rhaenyra Targaryen को निपटने का विचार बना लेते हैं, जिसके बाद Rhaenyra जितने भी resources बचते हैं उन्हें लेकर अपने बचे खुचे परिवार के साथ वहां से भाग जाती है और वापस से Dragon Stone पहुंच जाती है, लेकिन Rhaenyra जब वहां पहुंचती है तब Aegon II Targaryen पहले से वहां रहता है और Dragon Stone में Rhaenyra के जितने भी followers हैं उन्हें निपट चुका होता है या घुटने टिकवा चुका होता है।

और finally वो Rhaenyra को भी हरा देता है और Aegon III Targaryen के सामने जो की Rhaenyra का इकलौता बचा हुआ बच्चा है उसी के सामने Rhaenyra को अपने ड्रैगन Sunfyre को खिला देता है।

और इस तरीके से Rhaenyra Targaryen की मृत्यु हो जाती है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि House Of The Dragon सीरीज में भी ऐसा होगा या नहीं ? क्योंकि वह सीरीज को बुक की कहानी से थोड़ा मोड़ बदलकर भी बना सकते हैं।



Next Update  : Top 10 indian movies of 2024