Jr NTR की फिल्म Devara Part -1 का सबसे बड़ा सवाल है कि जिस Yeti का जिक्र करके फिल्म की शुरुवात हुई वो Yeti है कौन ? उसके बारे में फिल्म में आगे कुछ बताया क्यों नहीं गया ?
तो इस सवाल के लिए हमारे पास बहुत ही अच्छा उत्तर है जो आपको पक्का पसंद आएगा। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि Devara Movie में Yeti कौन था।
Devara Part -1 फिल्म की शुरुआत में हमें दिखाया जाता है कि एक टेबल मीटिंग में Yeti नाम के एक व्यक्ति को पकड़ने की बात चल रही है उस टेबल मीटिंग में नेता बैठे हैं अधिकारी बैठे हैं पुलिस वाले बैठे हैं जिसमें अपना main पुलिस वाला जो है वह बताता है कि वह Yeti के पीछे पिछले 3 साल से पड़ा हुआ है लेकिन अभी तक कोई खबर नहीं जुटा पाया है उसके बारे में, और वह उसे कई बार पकड़ते पकड़ते रह गया है लेकिन फिर ऊपर से कॉल आ जाता है और उसे Yeti को छोड़ना पड़ जाता है या कार्यवाही रोकनी पड़ जाती है।
फिर नेताजी कहते हैं कि हम कुछ महीनो में क्रिकेट वर्ल्ड कप होस्ट करने वाले हैं और उन्हें उससे पहले Yeti को किसी भी हालत में पकड़ना है, और पुलिस वाला फिर मिशन में लग जाता है और उसे पकड़ने के चलते एक लड़की को मरवा भी देता है, फिर वह एक पुराने डीएसपी यानी एक और पुलिस वाले तक पहुंचता है जो उसे Saif Ali Khan याने कि भैरा के पास जाने को बोलता है, फिर वो भैरा से लात खाकर प्रकाश राज से मिलने जाता है और फिर प्रकाश राज उसे चार गांव का इतिहास, शस्त्र पूजा, देवरा, भैरा, मुरूगा, देवरा के बेटे वरा, सब की कहानी बताता है मतलब लाल समंदर की पूरी कहानी उसे बता देता है।
जिसमें देवरा मर गया वरा हीरो बन गया सब कुछ हो गया लेकिन Yeti का एक भी जिक्र नहीं हुआ, पूरे 3 घंटे की Devara मूवी खत्म हो गई लेकिन Yeti के बारे में एक हिंट भी नहीं दिया गया और मूवी खत्म होने के बाद मेरे मन में देवरा क्यों और कैसे मारा इसे ज्यादा उसे किसने मारा से ज्यादा बड़ा सवाल यह था कि Yeti कौन है, कहां है उसका लिंक इंडिया के साउथ और नॉर्थ सब जगह पर कैसे है, उसका देवरा या उसके गांव वालों से क्या लेना देना है ?
बस यही सब चल रहा था मेरे मन में, अब हमें यह भी पता नहीं है कि Yeti की उम्र क्या है? क्योंकि पुलिस वाला जब शुरुआत में पूछताछ करता है तो उसे यह पता चलता है कि वह 3 महीने पहले साउथ की तरफ गया था और उसके बाद से वह वहां से लौटा नहीं है नॉर्थ में, अब अगर वह साउथ में पहली बार बस 3 महीने पहले ही गया है मतलब उसका कनेक्शन वरा या भैरा से हो सकता है।
लेकिन अगर वह पहले भी जा चुका है तो हो सकता है पुराने टाइम पर उसका कनेक्शन देवरा से भी हो उसके मरने से पहले, और 3 महीने पहले से वह लौटा नहीं है मतलब वह उधर ही कहीं पर है और किसी न किसी नए षड्यंत्र में है।
वह भैरा के पक्ष में है या वरा के कुछ पता नहीं है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि नॉर्थ में जो नेताजी थे वह कहते हैं कि वर्ल्ड कप से पहले किसी भी हालत में Yeti को पकड़ना है, तो हो सकता है कि Yeti समंदर में आने वाले explosives माल जो है वह चुराने की कोशिश करेगा बम धमाके करने के लिए जिसकी सरकार को चिंता है कि कहीं वह वर्ल्ड कप वेन्यूज में बम धमाके ना कर दे।
सरकार को यह चिंता है कि की Yeti किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ ना हो और उनके कहने पर वह बम धमाके ना कर दे और इसीलिए इतनी चिंतित है भारत सरकार Yeti को पकड़ने के लिए, और वरा का अल्टीमेट दुश्मन बनने वाला है Yeti जो कि समंदर से Maal निकालने की कोशिश करेगा और यही हो सकता है Devara Part -2 का प्लॉट according to us, क्योंकि अल्टीमेटली देश की रक्षा करने वाले गांव और कबीले से है वह लोग।
जो लास्ट में देश की शान को बचाने की ही कोशिश करेंगे और वरा या उसके पक्ष के लोग फिर से अपनी क्रेडिबिलिटी और अपने नाम को वापस से स्टोर करेंगे।
अब कुछ मीडिया हाउसों का कहना है कि Yeti का किरदार Bobby Deol करने वाले हैं और यदि बॉबी Deol यह करेंगे तो यह तो फिक्स है कि Yeti ही Main Villain बनेगा और भैरा साइड विलन होकर रह जाएगा क्योंकि देवरा के मरने के बाद वैसे भी भैरा के लिए कुछ बचा नहीं है, जिसको मारने के लिए वह इतने दिनों से जी रहा था, इतने सारे लड़कों को 9 मिनट तक पानी में सांस रोकना सीखा रहा था वह तो पहले ही मर चुका है, तो उसके करियर का तो कबाड़ा हो गया है, अब हो सकता है कि वो Yeti के साथ मिलकर वरा को मारने की कोशिश करे, खैर देखते हैं ऐसा होगा या नहीं।
Most Probably Asked Questions?
Thank you for being an important part of the FilmDigger family!"